
दिल्ली से संवाददाता सोनू की रिपोर्ट
मृग मरीचिका जैसी UPS खारिज: डॉ मनजीत सिंह पटेल
देश की राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में आज ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन ने एनपीएस और यूपीएस पर समीक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल बतौर मुख्य वक्ता के उपस्थित रहे।

सम्मेलन में यूपीएस को पूरी तरीके से खारिज किया गया और फिलहाल केवल उन कर्मचारियों के लिए विकल्प के तौर पर स्वीकार करने के लिए अपील की गई जो या तो हाल फिलहाल में रिटायर हो गए हैं या हाल फिलहाल में रिटायर होने वाले हैं। लंबी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के मामले में डॉक्टर पटेल ने कहा कि जब तक ओल्ड पेंशन स्कीम पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती, हमारा संघर्ष चलता रहेगा और आने वाले दिनों में देश की राजधानी में एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

इस बार आंदोलन में 200 से ज्यादा संगठन नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के बैनर तले एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में भाग लेंगे। ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन सरकार से वॉलंटरी रिटायरमेंट के केस में रिटायरमेंट के दिन से पूरी पेंशन और कर्मचारी अंशदान की पूर्ण वापसी की मांग करता है। बिना इसके कोई भी पेंशन स्कीम स्वीकार नहीं होगी।

सम्मेलन का आयोजन दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर मीणा, दीपा जी और महेंद्र जैन जी के द्वारा किया गया।

सम्मेलन में सैकड़ों कर्मचारियों के साथ साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समरेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ दिल्ली टीम के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।